राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने मिनी ट्यूबवेल का किया शिलान्यास

राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने मिनी ट्यूबवेल का किया शिलान्यास

वाराणसी सिटी। उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ नीलकंठ तिवारी ने बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के लहंगपुरा वार्ड में मिनी ट्यूबवेल की आधारशिला रखी।

पूर्वांचल विकास निधि से 28.87 लाख रुपये की लागत से लगने वाले नये मिनी ट्यूबेल से 300 घरों तक पेयजल पहुंचेगा। क्षेत्र में कई वर्षों से नागरिक पेयजल की किल्लत से परेशान थे। राज्यमंत्री तिवारी ने उस किल्लत को दूर करते हुए मिनी ट्यूबेल की आधारशिला रख दी। इस मौके पर राज्यमंत्री ने क्षेत्र के नागरिकों से मुलाकात भी किया और विभिन्न विषयों पर बात की। कुछ समस्याओं पर तत्काल सम्बंधित अधिकारियों से दूरभाष पर बात भी की। इस अवसर भाजपा महानगर उपाध्यक्ष डॉ आलोक श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शंकर रस्तोगी, मंडल अध्यक्ष गोपाल सहित मंडल एवं वार्ड के पदाधिकारी, क्षेत्रीय नागरिक भी मौजूद रहे।