आसरा सोसाइटी संस्था की तरफ से सीनियर सिटीजन के लिए आयोजित किया गया “मस्ती की पाठशाला”

आसरा सोसाइटी संस्था की तरफ से सीनियर सिटीजन के लिए आयोजित किया गया “मस्ती की पाठशाला”
आसरा सोसाइटी संस्था की तरफ से सीनियर सिटीजन के लिए आयोजित किया गया “मस्ती की पाठशाला”

झांसी सिटी। आसरा सोसाइटी संस्था की तरफ से मंगलवार को “मस्ती की पाठशाला” का शुभारंभ किया गया। जिसमें बुजुर्ग महिलाओं को जोड़ा गया। इस दौरान सभी के यह बुजुर्ग माँ, दादी, नानी रहती है जो सिर्फ घर और मंदिर तक ही सीमित रहती हैं, वही उनकी दुनिया होती हैं कुछ जिनके लड़के बहू नाती पोते होते हैं। उनका तो समय व्यतीत हो जाता है बच्चो में पर जिनके नाती पोते नही उनकी लाइफ तो जैसे रुकी सी ही है और कुछ ऐसी भी है जिनके पास सब हैं पर कुछ भी  नही उनको ऐसे ही सीनियर सिटीजन लोगों को लेकर आज हमने रंग पंचमी का त्योहार मनाया गेम खेले होली के संगीत पे सभी ने डांस भी किया।

सभी को बहुत अच्छा लगा बहुत मस्ती की इंजॉय किया बस हम यही चाहते हैं कि सभी अपने पहले बाले दिनों की यादें ताजा करे। ऐसे में संस्था की तरफ से इस नए कार्यक्रम को “मस्ती की पाठशाला” अनुभभ हमारा ज्ञान नाम दिया गया। संस्था चाहती है कि सीनियर सिटीजन भी मस्ती सकें। इस अवसर पर पूजा शर्मा, मालती नायक, रेनू पांडेय, कल्पना शर्मा, राम मूर्ति, शान्ति देवी निषाद और रानी सहित कई सीनियर सिटीजन शामिल हुईं।