महिलाओं को हुनर व कौशल के चलते खिताब मिला : प्रतिभा बाल्यान

महिलाओं को हुनर व कौशल के चलते खिताब मिला : प्रतिभा बाल्यान

लखनऊ सिटी। जन शिक्षण संस्थान में दीक्षांत समारोह में वर्चस्व वेलफेयर सोसाइटी को सम्मान मिलने के बाद वर्चस्व वेलफेयर सोसाइटी कि संस्थापिका प्रतिभा बाल्यान ने कहा खुशी की सीमा उछाल लगा रही थी जब उन महिलाओं से भरा सभागार देखा जो छप्पर में सिल रही हैं। इस अवसर पर प्रतिभा ने कहा भारत का गौरव, उनकी आंखों में है वो सपने जो भारत को देख रहे हैं। उस शिखर पर जो माननीय मोदी जी का सपना है। आज उन महिलाओं को अपने हुनर व कौशल के चलते ग्रेजुएट होने का खिताब मिला। उन्होने कहा कि जो संभव हुआ जेएसएस कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की वजह से हुआ है।

मै जेएसएस कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय कि आभारी हूँ। इन महिलाओं को मेरी संस्था के माध्यम से मनोबल बढाकर आगे ले जाने का पिछले कुछ समय से अफसर और सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। जिसके लिए आज एक स्मृति चिन्ह कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार, विभाग की ओर से मेरी संस्था वर्चस्व वेलफेयर सोसाइटी को भेंट किया गया।