फ़ेस पर तुरंत ग्‍लो चाहती हैं तो घर पर बनाएं ये फेस पैक, पढ़ें इसका तरीका

त्‍वचा पर तुरंत ग्‍लो लाना चाहती हैं तो घर में बना ये फेस पैक जरूर ट्राई करें...

फ़ेस पर तुरंत ग्‍लो चाहती हैं तो घर पर बनाएं ये फेस पैक, पढ़ें इसका तरीका

फीचर्स डेस्क। सभी सिटीज में लॉकडाउन जैसा फ़ील होने लगा है। ऐसे में सलोन भी बंद हो सकते हैं। अब आपको अपना फ़ेस तो ग्लो रखना ही है तो क्यो नहीं कुछ होममेड तरीका अपनाएं इससे से आपकी स्किनकेयर भी हो जाएगी और पैसे भी सेव होंगे। बता दें कि DIY मास्क और होम फेशियल से लेकर शीट मास्क को घर पर बनाने तक, कई ऐसे आसान विकल्प हैं, जिनमें बहुत ज्‍यादा पैसा खर्च नहीं होता है और वे ऑर्गेनिक होते हैं। इसकी सबसे अच्‍छी बात यह है कि इनके इस्‍तेमाल से आप त्‍वचा पर तुरंत ग्‍लो ला सकती हैं। अगर आप त्‍वचा पर तुरंत ग्‍लो लाने के लिए एक आसान विकल्प की तलाश कर रही हैं तो इसे जरूर ट्राई करें। आइए इस मास्‍क को बनाने के तरीके और फायदे के बारे में विस्‍तार से जानते हैं।

फेस पैक बनाने की सामग्री

  • डार्क चॉकलेट- 1 चम्मच
  • ओट्स- 1 चम्मच
  • दूध- 1 चम्मच
  • शहद- 1 चम्मच

फेस पैक बनाने का तरीका

आप चाहे तो डार्क चॉकलेट की जगह कोको पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 

फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले ओट्स, दूध, डार्क चॉकलेट, शहद को एक साथ ब्लेंडर में डालकर मिक्स करें। 

आप चाहे तो सिर्फ ओट्स, मिल्‍क और शहद से भी इस पैक को बना सकती हैं। 

जब पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे गर्दन और चेहरे पर अच्छे से लगाएं। 

पैक को लगभग 15 मिनट तक लगाने के बाद इसे धो लें। 

फेस ग्‍लो पैक के फायदे

आप भी इस पैक को लगाकर त्‍वचा पर तुंरत ग्‍लो ला सकती हैं। हालांकि यह नेचुरल चीजों से बना है और इसका कोई साइड इफेक्‍ट नहीं है लेकिन फिर भी इसे इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। ब्‍यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरलाइफ से जुड़ी रहें। 

इनपुट सोर्स : निधि अग्रवाल, ब्‍यूटी  एक्सपर्ट, भोपाल सिटी।