lucknow : राज्यपाल ने भ्रमण पर आए बच्चों को प्रदान की पोषण सामग्री

lucknow : राज्यपाल ने भ्रमण पर आए बच्चों को प्रदान की पोषण सामग्री

लखनऊ। राजभवन में आयोजित प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी, 2023 में आज पहले दिन दर्शनार्थियों के साथ-साथ विविध स्कूलों के विद्यार्थी भी भ्रमण पर आए। इन विद्यार्थियों में जी0डी0 गोयनका पब्लिक स्कूल, बरेली से कक्षा 6 से 11 तक के विद्यार्थी, सिटी मांटेसरी स्कूल राजेन्द्र नगर शाखा लखनऊ से मांटेसरी, नर्सरी तथा के0जी0 के बच्चे तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय राजभवन के बच्चों ने प्रदर्शनी तथा राजभवन के विभिन्न उद्यानों और पंचतंत्र वन का अवलोकन किया। इसके साथ ही उम्मीद संस्था के पदाधिकारी भी भिक्षावृत्ति से जुड़े 100 बच्चों को अपने सुधार कार्यों के क्रम में आज राजभवन में इस प्रदर्शनी के अवलोकन हेतु लेकर आईं।

इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रदर्शनी अवलोकन के लिए आए सभी बच्चों से मुलाक़ात की। इस दौरान राज्यपाल ने बच्चों से प्रदर्शनी एवं राजभवन उद्यानों के भ्रमण के अनुभवों के बारे में पूछा। बच्चों ने उत्साह के साथ पेड़-पौधों-फूलों के अवलोकन के विभिन्न अनुभव बताए और विशेष रूप से पंचतंत्र वन में कहानियों के आधार पर बनी पशु-पक्षियों की आकृतियों की चर्चा करते हुए बाल सुलभ जिज्ञासाएं भी प्रकट कीं। इस अवसर पर राज्यपाल ने बच्चों को जल संरक्षण और अन्न की समुचित उपयोगिता के बारे में बताते हुए उन्हें इसका अपव्यय न करने का संकल्प भी कराया। बच्चों के साथ आए शिक्षकों से कहा कि बच्चों की शिक्षा सिर्फ विद्यालय परिसर तक सीमित न रखें। राज्यपाल ने कहा कि विद्यालय परिसर सेे बाहर की गतिविधियों में बच्चों को शामिल कराने, भ्रमण कराने से बच्चों में व्यवहारिक ज्ञान की वृद्धि होती है।  राज्यपाल ने भ्रमण पर आए बच्चों को पोषण सामग्री भी प्रदान की। ज्ञात हो कि राजभवन में प्रारम्भ हुई प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प की चार दिवसीय प्रदर्शनी का समापन दिनांक 20 फरवरी, 2023 को होना निर्धारित है। राजभवन प्रांगण में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली प्रदेश की सबसे बड़ी फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का यह 54वां अयोजन है। इस वर्ष इसमें कुल 48 क्लास और 628 वर्ग प्रतिभाग कर रहे हैं।