फोकस हर लाइफ क्लब के लखनऊ शाखा द्वारा हनुमान जयंती पर किया गया हनुमान चालीसा का पाठ

कहते है हनुमान जी सभी के कष्ट हर लेते है। तभी तो उनको संकट मोचन कहा गया है। संकट मोचन हनुमान जी सभी के कष्ट हरे। इसकी एक कोशिश की गई फोकस हर लाइफ क्लब के लखनऊ शाखा के मेंबर्स द्वारा।

लखनऊ सिटी। भक्ति में बहुत शक्ति होती है। और ये शक्ति बड़े से बड़े पहाड़ को भी लांघ जाती है। जब भी संकट की घड़ी आई है ,हनुमान जी ने सबकी नैया पार लगाई है। कल हनुमान जयंती के मौके में जहां सारे मंदिर बंद थे वही खुले थे फोकस हर लाइफ क्लब के मेंबर्स के मन के मंदिर। जहां चाह वहां राह। मन में होनी चाहिए दुनिया का भला करने की चाह मंजिल खुद ब खुद बन जाती है। ऐसा ही भाव रखकर कोरोना महामारी से देश को मुक्ति दिलाने और पीड़ितों के स्वास्थ्य की कामना हेतु फोकस हर लाइफ क्लब के लखनऊ शाखा के मेंबर्स द्वारा मिलकर किया गया घर में हनुमान चालीसा का पाठ। जिससे नकारात्मक शक्तियां खत्म हो और दुनिया में सकारात्मकता का विस्तार हो।

इस शुभ कार्य में आशा राय, जयंती शुक्ला, काजल, कुसुम बहुगुणा, दीप्ति आहूजा, मनु, सुनीता रमन, अग्रिमा, अमिता, रंजना दीप, गीतांजलि, ममता, राखी सिंह, निशु त्यागी, साबिआ, मंजुला, रुपाली चोपड़ा, रुपाली श्रीवास्तव, सुधा, साधना जग्गी, उषा गोस्वामी, साक्षी, दीप्ति जेटली, शदब सरबार, तरपना वर्मा एवम  अंकिता सक्सेना ने अपना सहयोग दिया।