टेस्टी बेक्स विथ श्वेता द्वारा टीचर्स डे के मौके पर किया गया किड्स बेक अलोंग सेशन का आयोजन

बच्चों के टेलेंट को निखारने के लिए श्वेता वज्जला राव ने एक आयोजन किया जिसमें बढ़ चढ़ कर बच्चों ने भाग लिया।

टेस्टी बेक्स विथ श्वेता द्वारा टीचर्स डे के मौके पर किया गया किड्स बेक अलोंग सेशन का आयोजन

फीचर्स डेस्क। टीचर्स डे के मौके पर किड्स बेक अलोंग सेशन का आयोजन और संचालन किया श्वेता वज्जला राव ने। श्वेता ने Oye chocolates की फाउंडर भावना वासन और KSP's academy के साथ मिलकर इस आयोजन का संचालन किया। इस आयोजन को जज किया था पंजाब जालंधर के बहुत बड़े शेफ हिमांशु धम्मी ने। इस प्रोग्राम का आयोजन 12 सितंबर 2021 को शाम 4 बजे जूम के माध्यम से किया गया था। इस सेशन में श्वेता वज्जला ने दो जार डेजर्ट सिखाए और भावना वासन ने एक चॉकलेट रेसिपी सिखाई सभी बच्चों को। 5 साल से 18 साल तक के आयु वर्ग के कुल 20  बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।  सभी बच्चों ने बहुत अच्छा काम किया पर हर कोई तो बिना नहीं हो सकता इसलिए इस इवेंट में शॉप हिमांशु धामी ने तीन विजेताओं को सिलेक्ट किया क्योंकि प्रतियोगिता ठीक समय प्रदर्शन पर आधारित थी। विनर्स के नाम इस तरह हैं ।

नीरज जैन यूएसए से धीर पटेल भारत से और जिनाल खत्री ऑस्ट्रेलिया से।  KSP's academy ने सभी विनर्स को अबेकस लर्निंग के लिए मुफ्त रजिस्ट्रेशन और सभी पार्टिसिपेंट्स के लिए अबेकस लर्निंग के साथ रजिस्ट्रेशन पर 50 परसेंट की छूट प्रदान की है। टेस्टी बेक विथ श्वेता द्वारा सभी पार्टिसिपेंट्स को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। श्वेता कहती हैं कि इस आयोजन का मुख्य  उद्देश्य यही है कि बच्चे पढ़ाई के अलावा बेकिंग करना भी सीखें। हम सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

https://www.facebook.com/tastybakeswithshweta/

मीडिया पार्टनर: focus24news