काशी तमिल संगमम : "पिया मेंहदी लिया द मोती झील से जायके साईकिल से ना" के मधुर गीत पर झूम उठे श्रोता

काशी तमिल संगमम : "पिया मेंहदी लिया द मोती झील से जायके साईकिल से ना" के मधुर गीत पर झूम उठे श्रोता

वाराणसी सिटी। एम्फीथिएटर बीएचयू के मुक्ताकाशी प्रांगण में कावेरी भादुड़ी एवं उनके साथी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत मधुर गीत "पिया मेंहदी लिया द मोती झील से जायके साईकिल से ना" से पूरा प्रांगण गूंज उठा। काशी तमिल संगमम सांस्कृतिक महोत्सव के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में श्रोताओं ने गायन, वादन एवं नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति का आनंद लिया।

कावेरी भादुड़ी एवं उनके साथी कलाकारों द्वारा की गई प्रस्तुति के बाद दूसरी प्रस्तुति प्रोफेसर संगीत पंडित एवं उनके साथी कलाकारों द्वारा किया गया जिसमें लोकगीत की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के अगली कड़ी में राम शंकर के निर्देशन में रागरंग ग्रुप द्वारा संगीतमय प्रस्तुति ने श्रोताओं को खुब झूमाया । कार्यक्रम की चतुर्थ प्रस्तुति पट्टीमंद्रम, वलक्कडू मंद्रम और कवि आरंगम श्री पाल गांधी और टीम, कोठमंगलम, शिवगंगा की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम की पांचवीं प्रस्तुति थुदुम्बट्टम थुडुम्बु कलाई कुझु,का हुआ इसकी प्रस्तुति श्री के. भास्कर एवं उनके साथी कलाकारों द्वारा थुडुम्बु के ध्वनि और लोगों के तालियों से सभागार गुज उठा । कार्यक्रम की प्रस्तुति ऐतिहासिक नाटक (वल्ली थिरुमानम, साथियावन सावित्री और कोवलन संगीत नाटक की प्रस्तुति श्री आर.एम.बालासुब्रमण्यन, एमआरएम नतागा मंद्रम, पलामेडु, वडिपट्टी, मदुरल एवं उनके समूह द्वारा किया गया। आठवीं प्रस्तुति कैलासवद्यम की जिसको श्री शिवकुमार एवं उनके साथी कलाकारों द्वारा की गई।

आज के कार्यक्रम मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जसवंत सैनी एवं एयर कमोडोर अनुज गुप्ता, वायु सेना चयन बोर्ड वाराणसी मौजूद रहे।