उड़ीसा की दो दर्जन शैक्षिक अधिकारियों ने ने किया एक्स्पोज़र विजिट

उड़ीसा की दो दर्जन शैक्षिक अधिकारियों ने ने किया एक्स्पोज़र विजिट

कछवांरोड/वाराणसी। सेवापुरी ब्लाक के ठटरा गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवम कम्पोजिट विद्यालय चित्रसेनपुर का गुरुवार को उड़िया  जिले के नायगढ़, खोरढा व रायगढ़ से आठ-आठ शैक्षिक अधिकारी कुल दो दर्जन शैक्षिक अधिकारियों ने एक्स्पोज़र विजिट किया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) उड़ीसा के उप निदेशक मनोरंजन महापात्र कर रहे थे। उनके साथ डायट रायगढ़ के प्राचार्य डॉ० सुभाष चंद्र दास डायट खोरढा के प्राचार्य डॉ० तपन कुमार के अलावा फैकल्टी एससीईआरटी, फैकल्टी डाइट, बीईओ, एबीईओ, सीआरसीसी, शिक्षक शामिल रहे।

उप निदेशक ने पू०मा० ठटरा के विजिटर रजिस्टर पर लिखा की अच्छी तरह से सुसज्जित इन्फ्रा संरचना, स्मार्ट क्लास और स्वच्छ वातावरण वाला उत्कृष्ट स्कूल" खण्ड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी संजय कुमार यादव के साथ SRG वाराणसी राजीव सिंह, अखिलेश्वर प्रसाद गुप्ता, एआरपी सेवापुरी डॉ० आलोक त्रिपाठी ने टीम को अवलोकन कराया।विज्ञान/गणित प्रयोगशाला में रचना सिन्हा व वन्दिता पाण्डेय, स्मार्ट क्लास में  कृष्णा कपिल पाण्डेय,पुस्तकालय में अनीता राय बच्चों को पढ़ा रही थी।

डॉ०उमाशंकर वर्मा ने विद्यालय के द्वारा सम्पन्न हुए 'पुरातन छात्र मिलन सह गुरूजन सम्मान समारोह' तथा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज में बच्चों की उपलब्धियों को बताया।इस दौरान प्रधानाध्यापक चन्द्रबली पटेल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।कम्पोजिट विद्यालय चित्रसेनपुर में प्रधानाध्यापक रितेश कुमार हेलो ने विजिट कराया।अर्चना पटेल के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा बनाये गये विज्ञान/गणित माडल को खुब सराहा गया। पुस्तकालय व क्रीड़ा कक्ष बहुत व्यवस्थित था। कक्षा-1 के बच्चे प्रश्नों के सटीक उत्तर दे रहे थे।