काजल तभी अच्छा लगता है जब आँखें बड़ी हों, आपकी आंखें छोटी हैं तो पढ़ें ये आर्टिकल  

काजल तभी अच्छा लगता है जब आँखें बड़ी हों, आपकी आंखें छोटी हैं तो पढ़ें ये आर्टिकल  

फीचर्स डेस्क। आपको काजल लगाना पसंद है और आपकी आंखें बहुत छोटी हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। दरअसल, काजल तभी अच्छा लगता है जब आपकी आँखें बड़ी हों। लेकिन आप परेशान न हों आज आपके लिए 5 मेकअप टिप्स लेकर आई हूँ जो कि छोटी आंखों को बड़ा और खूबसूरत बना सकती हैं। मेकअप से आप मिनटों में अपनी छोटी आंखों को बड़ा और खूबसूरत बना सकती हैं।

व्हाइट कलर आई पेंसिल

आप आई मेकअप के लिए ब्लैक की बजाय व्हाइट कलर की आई पेंसिल अप्लाई करें, इससे आपकी आंखें बड़ी नज़र आएंगी।

आई लाइनर पतला लगाएं

आप आई लाइनर बहुत थिन यानी पतला लगाएं। ऐसा करने से आपकी आंखें बड़ी और ख़ूबसूरत नज़र आएंगी।

मस्कारा भी अप्लाई करें

इसके बाद मस्कारा लगा लें। ऐसा आई मेकअप करने से आपकी आंखें बड़ी और ख़ूबसूरत नज़र आएंगी।

आई शैडो लाइट कलर

आप आई शैडो भी लाइट कलर का ही अप्लाई करें। इससे आपका आई मेकअप सॉफ्ट और ख़ूबसूरत नज़र आएगा।

ब्राइट कलर की लिपस्टिक

यदि आपको लगता है कि आपकी आंखें बहुत ख़ूबसूरत नहीं हैं, तो आप ब्राइट कलर की लिपस्टिक लगाकर लिप मेकअप को हाईलाइट करें। ऐसा करने से सबका ध्यान आपके लिप मेकअप पर जाएगा और आपके आंखें हाईलाइट नहीं होंगी।