Diwali Special : अगर इस दीवाली औरों से कुछ अलग बनाना चाहती हैं तो चाकलेट पुडिंग जरूर ट्राई करें

आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन और कुछ अलग स्वीट्स लेकर मैं आई हूँ। जी, हाँ इस बार आप चाकलेट पुडिंग जरूर ट्राई कर सकती हैं। इसे खाकर बच्चों के साथ साथ मेहमान भी खुश हो जाएंगे। तो आइए जानते हैं चाकलेट पुडिंग बनाने की रेसिपी के बारें में...

Diwali Special : अगर इस दीवाली औरों से कुछ अलग बनाना चाहती हैं तो चाकलेट पुडिंग जरूर ट्राई करें

 फीचर्स डेस्क। दीवाली का फेस्टिवल हो गेस्ट को स्वीट्स न खिलाएँ ऐसा हो सकता है क्या भला। अब बात ये है की पिछले दीवाली की तरह इस बार भी आप एक ही तरह की मिठाई बनाने का प्लान कर चुकी हैं तो आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन और कुछ अलग स्वीट्स लेकर मैं आई हूँ। जी, हाँ इस बार आप चाकलेट पुडिंग जरूर ट्राई कर सकती हैं। इसे खाकर बच्चों के साथ साथ मेहमान भी खुश हो जाएंगे। तो आइए जानते हैं चाकलेट पुडिंग बनाने की रेसिपी के बारें में...

इसके लिए सामग्री

दूध - 2 कप

बिना मिठास वाला कोको पाउडर - 4 चम्मच

कार्न स्टार्च - 3 चम्मच

चीनी - 1 1/2 कप

बिना नमक वाला बटर - 2 चम्मच

वैनीला एक्सट्रैक्ट - 1 चम्मच

नमक - 1 चुटकी

ड्राई फ्रूट्स चाकलेट चिप्स

ऐसे बनाए

एक गहरा पैन लें और उसमें दूध गरम करें। दूध को हल्की आंच पर उबालें। उसी समय उसमें कोको पाउडर, कार्न स्टार्च, चीनी और नमक मिलाएं। अब इसे लगातार चलाती रहें जिससे इसमें गांठे ना बने और घोल गाढा भी हो जाए। इसे कम आंच पर पकने दें। इसे पकने में करीब 5-7 मिनट का समय लगेगा। अब पैन को आंच से हटा दें और फिर उसमें बटर तथा वैनीला एक्स्ट्रैक्ट मिलाएं। बटर डालने के बाद इसको दुबारा चलाएं। आपका पुडिंग बनकर बिल्कुल तैयार है। इसे बाउल में डाल कर रूम टम्परेचर पर ठंडा होने दें और फिर 2 घंटे के लिये फ्रिज में रख दें। अब ड्राई फ्रूट्स और चाकलेट चिप्स से गार्निश कर इसे सर्व करें।