नैचुरल तरीके से बनाइए घर पर ये साबुन और सर्दियों में अपनी स्किन को ड्राई होने से बचाइए

सर्दियां शुरू हो चुकी है और इस मौसम में स्किन भी ड्राई होना शुरू हो जाती है। अगर आपकी स्किन भी ड्राई होती है तो घर पर बनाइए ये साबुन और अपनी स्किन के बनिए सेफ्टी गार्ड….

नैचुरल तरीके से बनाइए घर पर ये साबुन और सर्दियों में अपनी स्किन को ड्राई होने से बचाइए

फीचर्स डेस्क। साबुन हम सभी के घर में रोज इस्तेमाल होने वाली चीज है। ये हमारी स्किन से डायरेक्ट टच होता है। गर्मियों में तो फिर भी कोई भी साबुन हमारी स्किन को सूट कर जाता है पर सर्दियों में ये ही साबुन हमारी स्किन से नमी चुराने लगते है। अगर आप भी इसी प्रॉब्लम को फेस कर रहे है तो घर पर ही बनाइए साबुन और अपनी स्किन की नमी को खोने मत दीजिए।

नीम साबुन

नीम हमारी हर स्किन प्रॉब्लम का सॉल्यूशन है। हमारे फेस पे होने वाली छोटी से बड़ी सभी प्रॉब्लम्स का एक ही हल हैं नीम। नीम के एंटीबैक्टीरियल गुण इसे बनाते है बेस्ट स्किन प्रोडेक्ट। नीम का साबुन बनाने के लिए आपको ज्यादा सामान की जरूरत भी नहीं। आपको चाहिए ..

  • 4 कप नीम की पत्ती

  • 2 कप आम की पत्ती

  • 1 कप तुलसी की पत्ती

  • 1 ग्लिसरीन सोप

  • 2 चम्मच गुलाब जल

बनाने की विधि

  • सबसे पहले ग्लिसरीन सोप को पिघला लें।

  • अब सभी प्रकार की पत्तियों को पानी की मदद से मिक्सी में पीसकर फाइन पेस्ट बना लें।

  • अब इसे छान लें। 

  • अब पिघली हुई ग्लिसरीन में ये पेस्ट मिला लें। साथ में गुलाब जल डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें।

  • जब सब कुछ अच्छे से मिक्स हो जाए तब सोप के मोल्ड में ये मिक्सचर डाल कर फ्रिज में 7 से 8 घंटे तक जमने के लिए रख दें।

  • जब साबुन अच्छे से जम जाए तब आप इसे यूज कर सकते है।

एलोवेरा सोप

अगर आप अपनी त्वचा को हमेशा सुंदर और खिली खिली रखना चाहती है तो आप एलोवेरा का यूज जरूर करें। बाजार में लगभग हर कंपनी एलोवेरा का साबुन बना रही है पर वो कितना केमिकल फ्री है ये कहना मुश्किल होगा तो आप घर पर कैमिकल फ्री सोप बनाइए और अपनी त्वचा की खूबसूरती बरकरार रखिए। इसके लिए जो सामग्री चाहिए वो इस तरह से है..

  • 4 एलोवेरा की पत्ती का पल्प

  • 110 एमएल कास्टिक सोडा

  • 250 एमएल पानी

  • 750 एमएल ऑलिव ऑयल

  • 10 बूंद एसेंशियल ऑयल

बनाने की विधि

  • सबसे पहले पानी को बॉयल करें। और फिर उसे ठंडा करें।

  • अब इसमें कास्टिक सोडा मिलाए और एक घंटे के लिए पानी फ्रिज में रख दें।

  • अब ऑलिव ऑयल को गर्म करके कास्टिक सोडा वाले पानी में मिलाएं।

  • एलोवेरा पत्ती को छील कर उसकी जेल निकाले और मिक्सी में पीस लें।

  • अब कास्टिक सोडा वाले पानी में ये जेल और एसेंशियल ऑयल मिला कर अच्छे से गाढ़ा होने तक मिक्स करें।

  • अब इस मिक्सचर को सोप मोल्ड में डाल दे और सेट होने के लिए फ्रिज में 8,10 घंटे के लिए छोड़ दें।

  • अब तैयार साबुन को आप इस्तेमाल कर सकते है।

तो आपने इस आर्टिकल में सीखा कि हम घर पर नीम और एलोवेरा के साबुन कैसे बना सकते है। तो आप भी घर पर बनाइए केमिकल फ्री सोप।

picture credit:imagesbazaar.com