कूल-कूल चाहिए तो आज ही घर पर बनाए समर स्पेशल लिमन आइस टी, देखें आसान तरीका

आज मैं आपके लिए बेस्ट समर स्पेशल लिमन आइस टी लेकर आई हूँ। इसके लिए आपको बहुत कुछ सामग्री की भी जरूरत नहीं पड़ेगी....

कूल-कूल चाहिए तो आज ही घर पर बनाए समर स्पेशल लिमन आइस टी, देखें आसान तरीका

फीचर्स डेस्क। आप लिमन टी तो अकसर घर पर बनाती होंगी, लेकिन क्या कभी लिमन आइस टी बनाई हैं। अगर नहीं तो आज मैं आपके लिए बेस्ट समर स्पेशल लिमन आइस टी लेकर आई हूँ। इसके लिए आपको बहुत कुछ सामग्री की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। खास यह है कि ये गर्मी का खास स्पेशल ड्रिंक है। तो आइये जानते हैं कैसे बनाए ये स्पेशल ड्रिंक

इसके लिए सामग्री

2 कप पानी, 4 चम्मच या ऐच्छिक शकर, 1 नींबू, 1 दो इंच का लेमन ग्रास की प‍त्त‍ी का टुकड़ा, सामान्यत: प्रयुक्त कोई भी चाय पत्ती (बड़ी)। इसमें चाय पत्ती की डस्ट का प्रयोग अच्छा स्वाद नहीं देता। 

ऐसे बनाए  

सबसे पहले चाय के बर्तन में पानी रखकर उबालें, लेमन ग्रास और शकर डालें और एक उबाली लें। अब आवश्यकतानुसार चाय पत्ती डालकर गैस बंद कर दें। चाय के बर्तन को 2 मिनट ढंक कर रखें, अब इसमें नींबू निचोड़ दें। और एक अन्य बर्तन में छानकर फ्रीज में खूब ठंडा होने तक रखें। सर्व करते समय ग्लास में भी सर्व कर सकते हैं। आइस क्यूब डालें और सेहतमंद लेमन आइस टी पेश करें।