ब्लॉक संसाधन केंद्र रजापुर पर जेंडर इक्विटी आधारित कार्यशाला का हुआ आयोजन

ब्लॉक संसाधन केंद्र रजापुर पर जेंडर इक्विटी आधारित कार्यशाला का हुआ आयोजन

गाजियाबाद। ब्लॉक संसाधन केंद्र रजापुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को एक दिवसीय जेंडर इक्विटी कार्य योजना निर्माण एवं क्रियान्वयन हेतु प्रधानाध्यापकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें  ब्लॉक के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापको द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ  खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने दीप प्रज्वलन एवं प्रार्थना से किया गया। इसके पश्चात ए आर पी रेनू चौहान द्वारा सत्र की शुरुआत परिचय के साथ करते हुए जेंडर इक्वलिटी और इक्विटी के अंतर को समझाते हुए बालिका शिक्षा और महिला सशक्तिकरण आदि विषयों पर चर्चा परिचर्चा की गई।

इस दौरान जेंडर नोडल मीना कुमारी व नीतू सिंह ने लिंग आधार पर भेदभाव रहित समाज, समान अवसर और स्वस्थ सोच निर्माण पर प्रशिक्षण के दौरान चर्चा की और इससे संबंधित वीडियो भी दिखाए। समापन सत्र में खंड शिक्षा अधिकारी महोदय सर्वेश कुमार ने सभी प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए यह आशा जताई कि हम अपने विद्यालय से इस सोच को समाज तक ले जाएंगे और लिंग भेद रहित स्वस्थ समाज का निर्माण करेंगे।