हाईकोर्ट आरओ और UPPSC पॉलीटेक्निक लेक्चरर भर्ती परीक्षा का डेट्स सेम होने से कंडीडेट्स संशय परेशान  

हाईकोर्ट आरओ और UPPSC पॉलीटेक्निक लेक्चरर भर्ती परीक्षा का डेट्स सेम होने से कंडीडेट्स संशय परेशान   

कॅरियर डेस्क। यूपी में दो भर्ती परीक्षाओं की डेट्स एक ही दिन पड़ रहा है, इसको लेकर कंडीडेट्स काफी परेशान हैं। ऐसे में अब कंडीडेट्स ये सोच रहें हैं कि वे कौन सी परीक्षा दें और कौन सी नहीं दें। जबकि कंडीडेट्स का कहना है कि इनमें से एक भर्ती परीक्षा की तिथि बदलनी चाहिए।

 बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा  और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की  पॉलीटेक्निक लेक्चरर भर्ती एक ही दिन 12 दिसंबर 2021 को आयोजित होनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंडीडेट्स का कहना है कि हाईकोर्ट ने करीब 42 दिन पहले आरओ भर्ती परीक्षा की डेट्स घोषित की थी। उसके बाद आयोग ने भर्ती परीक्षा की तिथि जारी की थी। ऐसे में आयोग को इस भर्ती परीक्षा की डेट्स को कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ाना चाहिए। वहीं अभ्यर्थियों के आयोग के सचिव को ज्ञापन देकर पॉलीटेक्निक लेक्चरर भर्ती परीक्षा की तिथि में बदलाव की मांग की है, जिससे की वह कि दोनों परीक्षा में शामिल हो सकें।