SBI में ऑफिसर के पद पर करना चाहते आवेदन तो जल्दी कीजिये, लास्ट डेट 25 फरवरी

SBI में ऑफिसर के पद पर करना चाहते आवेदन तो जल्दी कीजिये, लास्ट डेट 25 फरवरी

कॅरियर डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक में आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। इसके लिए SBI में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए केवल 5 दिन का समय और बचा है। ऐसे में अगर आप इच्छुक हैं और उम्मीदवारी की योग्यता रखते हैं तो आप SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने कि लास्ट डेट 25 फरवरी 2022 रखी गई है। इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://sbi.co.in/web/careers/current-openings पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक https://sbi.co.in/documents/77530/11154687/04022022_SCO_26 के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 48 पदों को भरा जाएगा।

कितने पदों पर होगी भर्ती

असिस्‍टेंट मैनेजर (नेटवर्क सिक्‍योरिटी स्‍पेशलिस्‍ट) – 15 पद
असिस्‍टेंट मैनेजर (रूटिंग और स्विचिंग) – 33 पद

क्या होनी चाहिए योग्यता

असिस्टेंट मैनेजर (नेटवर्क सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट) (JMGS-I) – किसी भी विषय में प्रथम श्रेणी के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए।

असिस्टेंट मैनेजर (रूटिंग एंड स्विचिंग) (JMGS-I) – किसी भी विषय में 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए।

कितनी होनी चाहिए उम्र

उम्मीदवारों की आयुसीमा 40 वर्ष होनी चाहिए.

कितना होगा आवेदन फीस

सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार – रु. 750/-
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार- शून्य

कितनी मिलेगी सैलरी

बेसिक: 36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840 (बैंक के वेतन ढांचे के अनुसार वेतन और भत्ते)।