यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 15 जून को किया जा सकता है घोषित, पढ़ें पूरी खबर

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 15 जून को किया जा सकता है घोषित, पढ़ें पूरी खबर

एजुकेशन डेस्क। उत्तर प्रदेश  माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 15 जून 2022 को घोषित किया जा सकता है। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर बोर्ड रिजल्ट की डेट को लेकर चल रहीं तरह-तरह की खबरों से छात्र असमंजस में हैं। खास बात यह है कि यूपी बोर्ड की ओर से अभी रिजल्ट की डेट को लेकर आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई। यूपीएमएसपी कक्षा 10, 12 के परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही छात्र यहां लाइवहिन्दुस्तान पर भी डायरेक्ट लिंक के जरिए आसानी के साथ अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं इस साल 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की गई हैं। यूपी बोर्ड में इस साल करीब 52 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें करीब 48 लाख छात्रों ने ही परीक्षा दी है।

यूपी बोर्ड  ने चीफ हेड एग्जामिनर्स और परीक्षकों  को  निर्देश दिए थे कि जिन छात्रों के पाठ्क्रम से बाहर से प्रश्न पूछे गए हैं उन्हें उन प्रश्नों के लिए पूरे अंक दिए जांए। इस 12वीं में कई विषयों में सब्जेक्ट के बाहर से सवाल पूछे गए हैं। हाईस्कूल के 7 विषयों में भी बाहर से  प्रश्न पूछे गए हैं जिनके लिए छात्रों को पूरे अंक मिलेंगे।