फेयरवेल : ज्ञान विहार स्कूल में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ फेयरवेल पार्टी, मनीष  बनें मिस्टर फेयरवेल और सान्या बनीं मिस फैयरवेल

फेयरवेल : ज्ञान विहार स्कूल में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ फेयरवेल पार्टी, मनीष  बनें मिस्टर फेयरवेल और सान्या बनीं मिस फैयरवेल

जयपुर। मालवीय नगर डी ब्लॉक स्थित ज्ञान विहार स्कूल में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का शनिवार को आयोजन किया गया। इस दौरान सभी विद्यार्थियों को तिलक कर विधिवत विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य राकेश उपाध्याय ने दीप प्रज्वलन कर के किया तत्पश्चातअपने प्रेरक उद्बोधन से बच्चों को संबोधित करते हुए सीनियर विद्यार्थियों को कड़ी लगन मेहनत के साथ लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी तथा अपने अभिभावकों, गुरुजनों विद्यालय की आशाओं पर खरा उतरने की सीख दी। इस अवसर पर कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए व व लघु नाटिका स्कूल के वे सुनहरे दिन का मंचन कर सबको स्कूल के दिन याद दिला दिए।

मिस्टर फेयरवेल व मिस फैयरवेल का किया गया सम्मान

मनीष  व  सान्या को प्रिंसिपल राकेश उपाध्याय और रेनू शर्मा ने मिस्टर फेयरवेल व मिस फैयरवेल का सैशे पहना कर सम्मानित किया। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रेनू शब्दमुखर, गणपत झा,गौरी प्रधान, हरीश जौहर ,सुशील शर्मा,अंजुला शर्मा, के.के वर्मा ,राजेश गुर्जर,मेघना भूतोरिया, डी.के शर्मा व शम्भू सिंहने विद्यार्थियों  के उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ उन्हें लगन एकाग्रता के साथ परीक्षा की तैयारी करने की प्रेरणा दी ताकि वे विभिन्न क्षेत्रों में सफलता की नई ऊंचाइयां छू सके।

सीनियर मनीष,स्नेहा, दीक्षा,लोकेश, स्निग्धा, अनिरुद्ध ने अपनी स्कूल मेमोरीज को शेयर किया व सभी के प्रति अपना आभार जताते हुए अध्यापकों को विश्वास दिलाया कि वे उनकी आशा पर खरे उतरने का पूरा पूरा प्रयास करेंगे। सफल मंच संचालन पूर्वी मल्होत्रा व दिशा थावानी के द्वारा किया गया।