नंबर क्रंचर के छात्र बने स्पेल बी के नेशनल विजेता

लखनऊ। नंबर क्रंचर की संस्थापिका दीपाली वासवानी ने स्पैल बी की प्रतियोगिता का आयोजन तीन स्तरों में करवाया। 6 छात्रों में से अद्वित पार्थ, सिदरा, नंदिका और अभयुदय ने टॉप 20 मे अपना स्थान बनाया वही धान्या और कृष्णा का भी प्रदर्शन सराहनीय रहा। छात्रों ने नेशनल लेवल की परीक्षा पास करके अच्छे रैंक लाकर परिवार एवं अपने स्कूल का नाम रोशन किया। स्टेट लेवल और ऑल इंडिया लेवल पर भी छात्रों का काम सराहनीय रहा।
वहीं नंबर क्रंचर की संस्थापिका दीपाली वासवानी ने बताया कि उनकी संस्था की छात्रा अक्षरा चौरसिया ने हैंडराइटिंग की नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में आल इंडिया 6th रैंक प्राप्त किया है। गौरतलब है अक्षरा ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अपने शानदार प्रदर्शन का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए नेशनल लेवल की ट्राफी और प्रशिस्त पत्र प्राप्त किया है। दीपाली वासवानी ने अक्षरा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।