ठेका आधारित फार्मेसी अधिकारियों, कर्मचारियों को 3 महीने से नहीं मिली तनख्वाह

ठेका आधारित फार्मेसी अधिकारियों, कर्मचारियों को 3 महीने से नहीं मिली तनख्वाह

बठिंडा। फार्मेसी ऑफिसर्स ऐसोसिएशन आफ पंजाब के बुलावे पर प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत बठिंडा में भी आज सिविल सर्जन कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने एक दिन का धरना लगाया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की। प्रदर्शनकारियों के नेताओं ने बताया कि मंत्रिमंडल के एक फैसले के अनुसार 618 ग्रामीण दवाखानों में काम कर रहे ठेका आधारित स्टाफ को स्वास्थ्य विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया था, पर उन्हें पिछले 3 महीनों से वेतन नहीं दिया गया। ऐसे कर्मचारियों की संख्या 1200 के करीब है। ऐसोसिएशन के सूबा प्रधान शुभम शर्मा और जिला प्रधान राज रानी ने कहा कि 2 सितंबर को परिवार कल्याण भवन में प्रदर्शन किया जाएगा।