मात्र 12,999 रुपये में खरीदें 50MP कैमरे वाला Realme Narzo 50, अमेजन पर होगी सेल

मात्र 12,999 रुपये में खरीदें 50MP कैमरे वाला Realme Narzo 50, अमेजन पर होगी सेल

नई दिल्ली। 15,000 रुपये से कम कीमत में धांसू स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध हैं। इस कड़ी में रियलमी ने भी एक नया फोन बाजार में उतारा है।  रियलमी ने कल Realme Narzo 50 फोन भारत में लॉन्च किया। इस फोन की कीमत मात्र 12,999 रुपये है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर इसकी बिक्री 4 मार्च से शुरू होगी। रियलमी के नए स्मार्टफोन को realme.com और Amazon.in पर ऑनलाइन और रिटेल स्टोर पर ऑफलाइन खरीदा जा सकता है। सेल के दौरान इसे और भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।  Realme Narzo 50 से पहले रियलमी ने Realme Narzo 50i और Realme Narzo 50A फोन को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था।

गेम के लिए धांसू फोन

गेमिंग के शौकीन लोगों को यह फोन अलग भी अनुभव देगा। Realme Narzo 50 में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी बदौलत आप सुपरफास्ट गेमिंग का एक्सपीरियंस हासिल कर सकते हैं। इस फोन में 6। 6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 600 निट्स है। बेहतरीन रिफ्रेश रेट होने की वजह से इसकी स्क्रीन भी एक अलग लेवल एक्सपीरियंस देगी। गेम खेलने के दौरान इससे बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलेगी साथ ही साथ स्मार्टफोन सुपर फास्ट स्पीड में काम कर पाएगा। ये स्मार्टफोन 5,000 mAh की बैटरी से लैस है जिसकी बदौलत ये आराम से घंटों तक चलता है। यह बैटरी से 37.6 घंटे का स्टैंडबाई टाइम ऑफर करती है।  इस फोन की बैटरी 33 वॉट के डार्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ऐसे में इसे फास्ट स्पीड में चार्ज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए Realme Narzo 50 फोन में 4G LTE, Wi-Fi,ब्लूटूथ और GPS का सपोर्ट है।

Realme Narzo 50 की कीमत

Realme Narzo 50 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 15,499 रुपये है। यह फोन स्पीड ब्लैक और स्पीड ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है।

Realme Narzo 50 का कैमरा

कैमरे की बात करें तो Realme Narzo 50 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है। इसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है।  दूसरा और तीसरा लेंस 2-2 मेगापिक्सल का है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।