गूगल फोटोज से डिलीट हुई इमेजेज को रिकवर करने का आसान तरीका

आप का भी कोई बेहद प्रेसियस मोमेंट आप को गूगल फोटोज में नहीं मिल रहा तो परेशांन ना हो ,इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ प्रोसेस फॉलो कर उन्हें रिकवर कर लें.....

गूगल फोटोज से डिलीट हुई इमेजेज को रिकवर करने का आसान तरीका

फीचर्स डेस्क। आजकल के स्मार्ट फोन और सेल्फीज़ के दौर में हम हर लम्हे को कमरे में कैद कर लेना चाहते हैं। खूबसूरत मोमेंटस  को बार-बार पिक्चर के जरिये जीने का मज़ा ही कुछ और होता है। ऐसे में फोटो स्टोरेज के लिए हम गूगल फोंट्स या अन्य ऐपप्प्स का इस्तेमाल करते हैं पर उनमे भी लिमिटेड मेमोरी होने के चक्कर में कई बार इम्पोर्टेन्ट फोटोज और वीडियो भी गलती से डिलीट हो जाते हैं। अगर आप का भी कोई बेहद प्रेसियस मोमेंट आप को गूगल फोटोज में नहीं मिल रहा तो परेशांन ना हो ,इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ प्रोसेस फॉलो कर उन्हें रिकवर कर लें। टेक्नोलॉजी का यही कमाल है अगर ठीक से यूज़ करना आ जाये तो कोई नुक्सान नहीं होता, आइये जाने

मोबाइल में ऐसे करें रिकवर

अगर आप अपने मोबाइल में फोटोज और वीडियो रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं तो फॉलो करें ये स्टेप्स

 स्टेप -1 सबसे पहले मोबाइल में गूगल फोटोज ऐप को ओपन करें। 

स्टेप -2 ओपन करने के बाद नीचे राइट कॉर्नर पर आपको लाइब्रेरी सेक्शन दिखाई देगा ,उस पर क्लिक करें

स्टेप -3 जिस तस्वीर या वीडियो को रिकवर करना चाहते हैं, उसे सर्च करें और सेलेक्ट कर लें।

स्टेप -4 सेलेक्ट करने के बाद आपको सबसे नीचे रिस्टोर का ऑप्शन दिखाई देगा यहां आप क्लिक करें।

स्टेप -5 क्लिक करने के बाद जिस तस्वीर और वीडियो को आपने सेलेक्ट किया था वो फोटो लाइब्रेरी में दिखाई देने लगेगा।

लैपटॉप या डेस्कटॉप में ऐसे करें रिकवर

अगर आप फोटो या वीडियो को लैपटॉप में सेव करना चाहते हैं तो उसमे रिकवर करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें।

 स्टेप-1 इसके लिए सबसे पहले आपको लैपटॉप पर photos.google.com को ओपन करना होगा।

स्टेप -2 इसके बाद मेल और पासवर्ड डालकर साइन इन कर लें।

स्टेप -3 जैसे ही आप ओपन करेंगे तो लेफ्ट साइड में आपको ट्रैश का ऑप्शन दिखाई देगा।

स्टेप -4 ट्रैश में जाकर डिलीट हुई तस्वीर और वीडियो पर क्लिक कर के उनके सेलेक्ट कर लें फिर रिस्टोर पर क्लिक करें।

स्टेप -5 फिर गैलरी चेक कर आप को गैलरी में वो फाइल्स नज़र आ जाएंगे।

इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स

गूगल फोटोज को यूज़ करते समय ध्यान रखें की मोबाइल फ़ोन में मौजदू sync हमेशा ही ऑन रहे। इससे फोटो और वीडियो आटोमैटिक गूगल फोटोज से स्टोर हो जाते हैं।

अगर कोई फोटो या वीडियो डिलीट होता है तो वो ट्रैश में चले जाते हैं जिसे लगभग 30-40 दिनों के अंदर रिकवर किया जा सकता है।

कई मोबाइल या लैपटॉप में ये समय सीमा 50-60 दिनों तक भी होते हैं।

फालतू फोटो और वीडियो डिलीट करते समय सावधानी रखें।