मौसम विभाग के अनुसार पांच से सात जनवरी के बीच इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड हो सकती है बर्फबारी

मौसम विभाग के अनुसार पांच से सात जनवरी के बीच इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड हो सकती है बर्फबारी

नई दिल्ली। नए साल के दस्तक से पहले ठंड जोरों पर पड़ने लगी है।  बात राजधानी दिल्‍ली की करें तो यहाँ गुरुवार से शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है, जिसके तीन जनवरी तक जारी रहने का अनुमान मौसम विभाग ने व्‍यक्‍त किया है। मौसम विभाग ने चार जनवरी से न्यूनतम तापमान में वृद्धि का अनुमान जताया है, जिसके कारण चार से सात जनवरी के बीच जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा और बर्फबारी भी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार पांच से सात जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम और कुछ जगह तेज बारिश होने का भी अनुमान है। झारखंड की बात करें तो रांची और आसपास के इलाकों में गुरुवार से घना कोहरा छाया नजर आ रहा है। न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है।