बस स्टैंड में बिना मास्क घूम रहे कोरोना टेस्ट के बाद 7 लोग मिले संक्रमित

बस स्टैंड में बिना मास्क घूम रहे कोरोना टेस्ट के बाद 7 लोग मिले संक्रमित

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के चिंतपूर्णी बस स्टैंड में बिना मास्क घूम रहे लोगों के मौके पर ही कोरोना टेस्ट किए गए। 55 लोगों के टेस्ट करने के बाद मौके पर ही उनकी रिपोर्ट भी दे दी गई। इनमें सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें चार श्रद्धालु और तीन स्थानीय लोग हैं। यह अभियान सिविल अस्पताल के डॉ. नवतेज सिंह और पुलिस चौकी डाडासीबा के इंचार्ज राजेश कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। डॉ. नवतेज ने बताया कि डीसी के आदेशों के बाद सार्वजनिक स्थलों, बाजारों व मंदिर के नजदीक यह अभियान चलाया गया। कहा कि सभी संक्रमित लोगों को होम आइसोलेट होने के लिए कहा है। उधर, डाडासीबा चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने कहा कि लोग लापरवाह बने हुए हैं। कोविड से बचाव के लिए नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, उनका कोरोना टेस्ट करवाना बेहद जरूरी है।