संगीत नाटक अकादमी परिसर में लोक गायिका पद्म भूषण डॉ शारदा सिन्हा सहित कई लोगों को राज्यपाल ने किया सम्मानित

संगीत नाटक अकादमी परिसर में लोक गायिका पद्म भूषण डॉ शारदा सिन्हा सहित कई लोगों को राज्यपाल ने किया सम्मानित

लखनऊ। गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक अकादमी परिसर के संत गाडगे लॉन में बुधवार को सांस्कृतिक संस्था सोनचिरैया की तरफ से आयोजित “लोकनिर्मला” सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर समारोह में बिहार की लोक संस्कृति की प्रसिद्ध लोक गायिका पद्म भूषण डॉ शारदा सिन्हा को लोक कलाओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए लोकनिर्मला सम्मान से सम्मानित करते हुए राज्यपाल ने सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं पुरस्कार राशि एक लाख रुपये का चेक भेंट किया। समारोह में संस्था की अध्यक्षा डॉ विन्दु सिंह को हाल ही में से लोक  संस्कृति को साहित्य के जरिये जन-जन तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से अलंकृत किये जाने पर बधाई दी।

इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोक कला और संस्कृति के सम्वर्धन के लिए सोनचिरैया की तरफ से किये जा रहे कार्यों की राज्यपाल ने सराहना की। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों की आडियो-वीडियो प्रतियोगिता देशज में भाग लेने वाले सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतियोगियों को भी पुरस्कृत किया।