गंगा नदी में डूबे व्यक्ति के शव को एनडीआरएफ की टीम ने ख़ोज निकाला

गंगा नदी में डूबे व्यक्ति के शव को एनडीआरएफ की टीम ने ख़ोज निकाला

वाराणसी सिटी। वाराणसी में तुलसी घाट के समीप गंगाजी में युवक विनय शर्मा, उम्र 28 वर्ष अपने तीन दोस्तों के साथ स्नान कर रहा था, जो दुर्घटनावश गहरे पानी में जाने के दौरान डूबने लगे। जिसमें से तीन को स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया जबकि युवक विनय गहरे पानी में डूब गया। घटना की सूचना पुलिस एवं प्रशासन द्वारा गौतम बुद्ध भवन स्थित एनडीआरएफ को दी गई। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन पर दशाश्वमेध घाट स्थित एनडीआरएफ टीम को निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार की अगुवाई में तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के लिए रवाना किया गया।

घटनास्थल पर उपस्थित पुलिस प्रशासन से हादसे की जानकारी लेते हुए एनडीआरएफ की टीम ने गोताखोरों के प्रयास से गंगा नदी में खोज कार्य आरम्भ कर दिया और जल्द ही मृतक के शव को ख़ोज निकाला गया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। मृतक युवक आजाद नगर, जिला भीलवाड़ा राजस्थान का रहने वाला था।