G20 Summit: जी-20 देशों के संस्कृति मंत्रियों में दिखा सीएम योगी का क्रेज

G20 Summit: जी-20 देशों के संस्कृति मंत्रियों में दिखा सीएम योगी का क्रेज

वाराणसी सिटी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वसुधैव कुटुंबकम के संदेश की अब दुनिया दीवानी हो गई है। सब एक पृथ्वी, एक परिवार व एक भविष्य की बात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने शनिवार देर शाम जी-20 देशों के संस्कृति मंत्रियों के सम्मेलन व रात्रिभोज में हिस्सा लिया। इस बीच केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में ब्राजील को क्विन बेटेन सौंपा। साथ ही कहा कि जी20 देशों का अगला सम्मेलन ब्राजील में होना है। काशी के आतिथ्य व सत्कार से मेहमान गदगद दिखे हैं। जी-20 देशों के संस्कृति मंत्रियों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का क्रेज दिखा। बांग्लादेश के मंत्री ने गर्मजोशी से मुलाकात की और मुख्यमंत्री को पेंटिंग भेंट की। अमेरिका की संयुक्त सचिव ने भी पेटिंग की है। और देशों के प्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की है।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सुर वसुधा में हिस्सा लिया और ग्लोबल ॉरकेस्ट्रा में विदेशी कलाकारों की प्रस्तुति देखी। कलाकारों को सम्मानित भी किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, अर्जुन राम मेघवाल, मीनाक्षी लेखी, प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, स्वतंत्र देव सख्ह, केंद्रीय संस्कृति सचिव गोविंद मोहन व उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा आदि मौजूद रहे।