सर्वे में बाबतपुर एयरपोर्ट की घटी रैकिंग, यात्रियों ने नहीं दिया संतोषजनक जवाब

सर्वे में बाबतपुर एयरपोर्ट की घटी रैकिंग, यात्रियों ने नहीं दिया संतोषजनक  जवाब

वाराणसी सिटी। लगातार सुर्खियां बटोर रहे बाबतपुर एयरपोर्ट की रैकिंग घट गयी, इस बार रैकिंग में इंदौर एयरपोर्ट पहले पायदान पर आ गया। बता दें कि एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) द्वारा कराए गए एयरपोर्ट सर्विस क्?वालिटी (एएसक्यू) सर्वे में बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट का वह उपलब्धि नहीं मिल पायी। एसीआई द्वारा 31 प्रश्नों के जवाब में लगभग सभी पर यात्रियों ने असंतोष जताया।

वाईफाई की गुणवत्ता से यात्री सबसे ज्यादा असंतुष्ट

एसीआई की तिमाही रिपार्ट जारी होने पर यह बात सामने आई है। एयरपोर्ट पर 5जी इंटरनेट और वाईफाई की उपलब्धता का दावा करने वाले बाबतपुर एयरपोर्ट पर वाईफाई की गुणवत्ता से यात्री सबसे ज्यादा असंतुष्ट हैं। इसके चलते वाईफाई की गुणवत्ता पर सबसे खराब रेटिंग मिली है। वहीं, एयरपोर्ट के स्टाफ की मदद और शिष्टतापूर्ण व्?यवहार को लेकर पूछे गए प्रश्न पर भी सबसे खराब रेटिंग दी गई है।