काशी से कन्याकुमारी को जोड़ने की हुई कवायत, पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी तमिल संगमम् ट्रेन को दिखाया हरी झंडी

काशी से कन्याकुमारी को जोड़ने की हुई कवायत, पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी तमिल संगमम् ट्रेन को दिखाया हरी झंडी

वाराणसी। दो दिसवासी दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के बाद रविवार की शाम अपने दूसरे कार्यक्रम काशी तमिल संगमम 2.0 ( द्वितीय संस्करण ) का उद्घाटन किया। इस मौके पर काशी और कन्याकुमारी को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई ट्रेन की सौगात दिया है। वाराणसी के नमो घाट से प्रधानमंत्री तमिल संगमम नाम की नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाया।  16367/16368 बनारस - कन्याकुमारी - बनारस काशी तमिल संगमम् साप्ताहिक एक्सप्रेस पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर रुकते हुए गंतव्य को जायेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाए जाने के पश्चात कन्याकुमारी से शाम 17:30 बजे काशी तमिल संगमम ट्रेन प्रस्थान करने के साथ यह ट्रेन मंगलवार की रात 23:35 मिनट पर बनारस पहुंचेगी।