विश्वकप में इंडिया की जीत के लिए काशी में शंखनाद, मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से मांगा आशीर्वाद

वाराणसी का ललिता घाट शुक्रवार दोपहर भारत माता की जय, चक दे इंडिया, जीतेगा भाई जीतेगा, हिंदुस्तान जीतेगा के गगनभेदी उद्घोष से गूंज उठा...

विश्वकप में इंडिया की जीत के लिए काशी में शंखनाद, मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से मांगा आशीर्वाद

वाराणसी सिटी। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत के लिए मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद मांगा गया। नमामि गंगे टीम ने काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार से पाकिस्तान पर भारतीय टीम की जीत का शंखनाद किया। भारत माता की तस्वीर, क्रिकेट किट, बैट, हेलमेट, पैड, ग्लब्स और तिरंगे के साथ नमामि गंगे टीम ने विश्वकप में बेहतर प्रदर्शन और जीत का आशीर्वाद मांगा।

शुक्रवार को ललिता घाट का पूरा परिसर भारत माता की जय, चक दे इंडिया, जीतेगा भाई जीतेगा, हिंदुस्तान जीतेगा के गगन भेदी उद्घोष से गूंज उठा। नमामि गंगे के सदस्यों के साथ माताओं ,बहनों, बुजुर्गों, युवाओं ने मिलकर टीम इंडिया के लिए प्रार्थना की।

राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी रहे नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को हराकर आगे बढ़े इसके लिए हमने मां गंगा और बाबा विश्वनाथ की आरती उतार कर आशीर्वाद मांगा है ।