ऑनलाइन खाना मंगाने के चक्कर में वाराणसी की युवती ने गंवाए 95 हजार

ऑनलाइन खाना मंगाने के चक्कर में  वाराणसी की युवती ने गंवाए 95 हजार

वाराणसी। फूड कंपनी की साइट से ऑनलाइन भोजन मंगाना युवती को भारी पड़ गया। युवती ने चितईपुर थाने में साइबर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। चितईपुर थाना अंतर्गत महामनापुरी कॉलोनी निवासी स्नेहा कंडमपुल्ली के अनुसार एक जनवरी को वह ऑनलाइन फूड कंपनी की साइट पर भोजन का आर्डर किया। इस बीच आर्डर आया नहीं और कुछ रुपये खाते से कट गए।

इसके बाद उसने गूगल से संबंधित बैंक का टोल फ्री नंबर निकाला। कॉलर राहुल ने एक लिंक भेजा और उस लिंक पर क्लिक करते ही खाता संख्या और ओटीपी डाली। इसके बाद खाते से चार जनवरी को 95 हजार रुपये कट गए। चितईपुर थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।