अर्चना मिश्रा आर्या को डाक्टरेट की मानद उपाधि (विद्यावाचस्पति ) से किया गया सम्मानित

अर्चना मिश्रा आर्या को डाक्टरेट की मानद उपाधि (विद्यावाचस्पति ) से किया गया सम्मानित

कन्नौज। उत्तर प्रदेश से साहित्यकार अर्चना मिश्रा आर्या को 5 नवंबर 2023 को हिंदी की अनवरत सेवा व उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा प्रमाणित विक्रमशिला विद्यापीठ से डाक्टरेट की मानद उपाधि (विद्यावाचस्पति ) से सम्मानित किया गया और दिनकर सम्मान प्रदान किया गया।

अर्चना मिश्रा आर्या ने बताया कि हिंदी साहित्य में गद्य व पद्य विधा में लिखने की वजह से मेरे इष्ट श्रीकृष्ण की कृपा हुई और आज वह सपना पूरा हुआ। भारत की एकमात्र संस्था विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर , जो साहित्य में डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान करती है। उसमें अप्लाई किया था तो श्रीकृष्ण की परम कृपा मेरा नाम डॉक्टरेट (विद्यावाचस्पति) की उपाधि के लिए चयनित कर लिया गया ।

इस उपाधि को प्रदान करने के लिए सम्मान समारोह 5 नवंबर को सम्पन्न हुआ जहाँ  विद्या पीठ के कुलपति द्वारा विद्यावाचस्पति (डाक्टरेट) की उपाधि से विभूषित किया गया और दिनकर सम्मान से भी सम्मानित अलंकृत किया गया ।