श्री हरिश्चन्द के छात्र नेताओं ने रक्त से लिखा प्रशासन को पत्र

श्री हरिश्चन्द के छात्र नेताओं ने रक्त से लिखा प्रशासन को पत्र

वाराणसी सिटी। श्री हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय वाराणसी में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित बहाल किये जाने के विरोध में व छात्रसंघ चुनाव को तत्काल कराने के लिए विगत 5 दिनों से धरना प्रदर्शन व पिछले 50 घण्टो से आमरण अनशन कर रहे छात्र नेताओ को तिथि न मिलने पर आज अपने रक्त से जिला प्रशासन को पत्र लिखकर जगाने का काम किया।

इसी क्रम में श्री हरिश्चन्द महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ पुस्तकालय मंत्री राहुल कन्नौजिया जी कहा कि अभी तो हम सभी छात्र नेता अपने खून से पत्र लिख कर प्रसासन को जगा रहे है और अगर अभी प्रसासन हम लोगों के हक औऱ अधिकार को दबा कर छात्रसंघ चुनाव की तिथि नही देता हैं तो हम सभी छात्र नेता सड़को पर निकल कर बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

खून से पत्र लिखने में मुख्य रूप से छात्रसंघ उपाध्यक्ष अमन यादव ,पूर्व छात्रसंघ पुस्तकालय मंत्री राहुल कन्नौजिया, महामंत्री नितिन कुमार, पूर्व महामंत्री सावन यादव, चंदन सोनकर रहे।