विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने वाले पाठ्यक्रमों पर बल दें : राज्यपाल

विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने वाले पाठ्यक्रमों पर बल दें : राज्यपाल

लखनऊ। डॉ0 ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ में नैक मंथन पर सोमवार को दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ जिसमें प्रदेश के समस्त राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने सहभागिता की। मंथन कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालय की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के स्वायत्त संस्थान के रूप में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिसर (नैक) की स्थापना की गयी थी।

नैक उच्च शिक्षा संस्थानों के कार्यात्मक रूप से गुणवत्ता को सुनिश्चित करता है। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि इस दो दिवसीय नैक मंथन का आयोजन भी इसी उद्देश्य से किया गया है ताकि प्रदेश के विश्वविद्यालय नैक मूल्यांकन के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार अपनी तैयारी कर सके। उपयोगी और आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने वाली शिक्षा पर जोर देते हुए राज्यपाल ने कहा कि वे सिर्फ डिग्री प्रदान करने का कार्य न करें अपितु विद्यार्थियों को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने वाले पाठ्यक्रमों पर बल दें तथा लघु उद्योग, छोटे स्टार्टअप प्रारम्भ करने के लिए प्रोत्साहित करें।