इस्‍तीफा देने के बाद मंदिर पहुंचे उद्धव ठाकरे, जानें अब महाराष्ट्र का समीकरण

इस्‍तीफा देने के बाद मंदिर पहुंचे उद्धव ठाकरे, जानें अब महाराष्ट्र का समीकरण

मुंबई। महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घमासान के बीच उद्धव ठाकरे ने बुधवार की रात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। सुप्रीम कोर्ट से गुरुवार को विधानसभा में होनेवाले फ्लोर टेस्ट (शक्ति परीक्षण) का रास्ता साफ होने के बाद ठाकरे ने वेबकास्ट के जरिये कुर्सी छोड़ने का एलान किया। उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा देने की घोषणा की। इस एलान के बाद रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। 

उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद अपने आवास मातोश्री देर रात लौट चुके हैं। उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा सौंपने के बाद अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ एक मंदिर पहुंचे और यहां उन्होंने पूजा की।