दिल्ली में कोरोना लहर की दस्तक! एक दिन में 86 नए मामले, 5 माह में सबसे ज्यादा

दिल्ली में कोरोना लहर की दस्तक! एक दिन में 86 नए मामले, 5 माह में सबसे ज्यादा

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के प्रसार के बीच दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 86 नए मामले सामने आए, जो कि पिछले पांच माह में सबसे अधिक हैं। हालांकि इस दौरान कोरोना से संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई और यह लगातार 10वां दिन है जब किसी को इस वायरस की वजह से अपनी जान नहीं गंवानी पड़ी है।

दिल्ली में कोविड-19 से मरनेवालों की तादाद 25,100 बनी हुई है। वहीं, कोरोना टेस्टिंग में मामलों के पॉजिटिव आने की दर  0.13 प्रतिशत पर कायम है। दिल्ली में वर्तमान में कोरोना के 484 सक्रिय मरीज हैं जिनमें से 203 होम आइसोलेशन में हैं।