राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुए जनपद के तीन परिषदीय शिक्षक

राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुए जनपद के तीन परिषदीय शिक्षक

गाजियाबाद। गाजियाबाद से शिक्षिका विनीता त्यागी प्राथमिक विद्यालय बबलगढ़ी रजापुर, कम्पोजिट विद्यालय वैशाली नगर क्षेत्र की शिक्षिका कविता वर्मा, कम्पोजिट विद्यालय गांधी नगर की शिक्षिका अंजू सैनी  को राष्ट्रीय स्तर आयोजित ग्लोबल आइकन एजुकेशन अचीवर्स अवॉर्ड 2022 से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली में इंडियन सोशल इंस्टिट्यूट में 11 जून को गोपाल किरण समाज सेवी संस्था ग्वालियर मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा संवाद में देश के विभिन्न राज्यों के कुल 90 शिक्षकों को इस पुरस्कार से नवाजा गया। देश भर से इकट्ठा हुए इन नवाचारी शिक्षकों को हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति प्रोफेसर खेम सिंह दहेरिया,जनरल रक्षा विभाग भारत सरकार के श्री कुलबीर सिंह सिद्धू,शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा के विभागाध्यक्ष श्री विनोद कुमार शनवाल,ग्रामीण विकास मंत्रालय के डॉ बी० मिश्रा तथा विभिन्न राज्यों के प्रोफ़ेसर व वैज्ञानिकों द्वारा सम्मानित किया गया। 

सभी शिक्षकों के द्वारा नई शिक्षा नीति की चुनौतियां और उनके समाधान से विषय पर चर्चा परिचर्चा के बाद  प्रस्तुतिकरण भी दिया गया। साथ ही सभी शिक्षकों द्वारा अपने नवाचार भी प्रस्तुत किए गए, जिसे सभी द्वारा सराहा गया।  कार्यक्रम के अन्त में सभी चयनित शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह दिया  गया। उत्तर प्रदेश के शिक्षकों की विशेष तौर पर मंच से प्रशंसा की गई। इससे पहले भी ये शिक्षक राज्य व जनपद स्तर पर पुरस्कृत होकर जिले का नाम रोशन किये है।