विज्ञान महोत्सव के समापन समारोह में विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं  शिक्षकों को किया गया  सम्मानित

विज्ञान महोत्सव के समापन समारोह में विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं  शिक्षकों को किया गया  सम्मानित
विज्ञान महोत्सव के समापन समारोह में विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं  शिक्षकों को किया गया  सम्मानित

गाजियाबाद। श्यामा मुखर्जी पार्क कविनगर इंडस्ट्रियल एरिया गाजियाबाद में शुक्रवार को “गाजियाबाद विज्ञान महोत्सव” के समापन समारोह में भाषण प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान 9 मार्च से लगातार चल रहे “उड़ान” कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण एवं सभी शिक्षकों को सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया। यह आयोजन बहुत ही सुव्यवस्थित एवं ज्ञानवर्धक रहा। इसमें कम्पोजीट विद्यालय वैशाली नगर क्षेत्र गाजियाबाद के बच्चों द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर वैशाली से प्रधानाचार्य शादाब कमर, विज्ञान शिक्षक कविता वर्मा, रेखा राज आदि उपस्थित रहीं। जिसमें गाजियाबाद के कई गणमान्य व्यक्ति एवं शिक्षाविद उपस्थित रहे।

जिसका आयोजन रीजनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर गाजियाबाद द्वारा किया गया मंच संचालन कुशल वक्ता श्रीमती पूनम शर्मा द्वारा एवं कार्यक्रम का आयोजन श्री विवेक जी श्रीमती विनीता त्यागी एवं समस्त ऐआरपी द्वारा किया गया।