Sarkari Naukri: भारतीय डाक विभाग में इन पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Sarkari Naukri: भारतीय डाक विभाग में इन पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

कॅरियर डेस्क। भारतीय डाक विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड डाक विभाग, संचार मंत्रालय में ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर आवेदन करने के लिए केवल 3 दिन बचे हुए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे IPPB की आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम डेट 27 मई है।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ibpsonline.ibps. in/ippbgdsapr22/ के माध्यम से इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक https://www.ippbonline.com/documents/31498/132994 पर क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 650 पद भरे जाएंगे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 10 मई 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 27 मई 2022

कितनी पोस्ट पर होगी भर्ती

ग्रामीण डाक सेवक – 650

क्या होगी योग्यता

भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान / बोर्ड से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही GDS के रूप में न्यूनतम 2 वर्ष का कार्य करने अनुभव भी होना चाहिए।

क्या होगी आयुसीमा

उम्मीदवारों की आयुसीमा 20 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कितना लगेगा आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर रु.700/- रुपये का भुगतान करना होगा।

कितना मिलेगा वेतन

उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर रु.30,000/- प्रति माह दिया जाएगा।