हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नुक्कड़ नाटक 'मतदान करें हम' को प्रथम स्थान  

हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नुक्कड़ नाटक 'मतदान करें हम' को प्रथम स्थान   

वाराणसी सिटी। 'स्वीप' के अंतर्गत शासन की तरफ से दिये गए निर्देश के अंतर्गत हरिश्चन्द्र स्नातकोतर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व शासन के प्रतिनिधि के रूप में नोडल अधिकारी श्री जितेन्द्र जी एवं संस्कृति विभाग के श्री हरेंद्र सिंह जी थे। इस दौरान डॉ. अनिता सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ अनुपम शाही एवं डॉ संगीता सिंह ने माल्यार्पण द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। डॉ ब्रजेश पाठक ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर मतदाता जागरूकता विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जगतपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा अग्रसेन कन्या स्वायतशासी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के डॉ ब्रजेश पाठक  (रसायन विज्ञान) द्वारा निर्देशित 'मतदान करें हम' नाटक को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। निर्देशक डॉक्टर ब्रजेश पाठक का रंगमंच तथा फिल्म जगत में अभिनेता के रूप में विशेष योगदान हैं।

द्वितीय स्थान पर जगतपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा तृतीय स्थान पर अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज रहा। डॉ अनुपम शाही, डॉ संगीता श्रीवास्तव तथा डॉ अशोक कुमार सिंह ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनिता सिंह, शिक्षा विभाग ने किया। इस अवसर पर डॉ सुदीप कुमार सिंह, डॉ प्रवीन कुमार पटेल तथा अन्य विभागों के अध्यापकगण एवं छात्र–छात्राएं उपस्थित थे।