गलत खान पान से आंखों में गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है : प्रिंस चौबे

गलत खान पान से आंखों में गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है : प्रिंस चौबे

वाराणसी। हरहुआ विकासखंड के उदयपुर पंचायत भवन पर सोमवार को निशुल्क परीक्षण नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। बता दें कि मेकिंग द डिफरेंस फाउंडेशन एवं राजकुमारी देवी आई केयर सेंटर के सौजन्य से हुआ। मेकिंग द डिफरेंस फाउंडेशन के सचिव प्रिंस चौबे ने बताया कि गलत खान पान से आंखों में गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। ऐसे में तमाम ग्रामीण मरीजों को पता ही नहीं हमारे आंखों में रोग हो चुका है। डॉक्टर ऋतुराज श्रीवास्तव ने सैकड़ों मरीज का परीक्षण किया। कई मरीज मोतियाबिंद से ग्रसित मिले, जिन्हें पता ही नहीं था कि हमें मोतियाबिंद हो चुका है। मरीजों को निशुल्क आई ड्रॉप सहित दवाइयों का वितरण किया गया। इस मौके मेडिकल सहायक पूजा, भूपेंद्र मिश्रा, ग्राम प्रधान सुद्धू, रामचरण गौड़ और अजीत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।