चौथे लहर की आहट! एक दिन में कोरोना के 3,303 नये मामले, इन राज्यों ने बढ़ाई टेंशन

चौथे लहर की आहट! एक दिन में कोरोना के 3,303 नये मामले, इन राज्यों ने बढ़ाई टेंशन

नई दिल्ली। भारत में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोविड-19 के 3,303 नये मामले सामने आए हैं जबकि इसी दौरान 2,563 मरीज़ ठीक हुए। वहीं 39 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। अब देश में सक्रिय मामले 16,980 हैं जबकि दैनिक सकारात्मकता दर देश में 0। 66% हो गई है। देश में सबसे ज्‍यादा कोरोना संक्रमण के मामले राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली से सामने आ रहे हैं। बुधवार को भी यहां एक हजार से ज्‍यादा कोरोना के नये मामले सामने आये हैं।  राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,367 नये मामले सामने आए।

वहीं इसके संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई।  इस अवधि में संक्रमण दर 4. 50 प्रतिशत दर्ज की गई।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में लगातार छठे दिन संक्रमण के 1,000 से अधिक मामले दर्ज किये गये।  मुंबई में बुधवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 100 से अधिक मामले सामने आए, लेकिन मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। बृह्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) की ओर से यह जानकारी दी गई है। बीएमसी ने एक बुलेटिन में बताया कि शहर में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 112 नए मामले सामने आए हैं, जो 25 फरवरी के बाद एक दिन में सबसे अधिक हैं जब 128 मामले सामने आए थे। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 10,59,545 हो गई। इससे पहले मंगलवार को मुंबई में संक्रमण के 102 मामले सामने आए थे।