क्रिप्टोकरेंसी की ख़रीदारी अब नहीं हो पाएगी, भुगतान के लिए सारे विकल्प बंद  

क्रिप्टोकरेंसी की ख़रीदारी अब नहीं हो पाएगी, भुगतान के लिए सारे विकल्प बंद   

नई दिल्ली। देश में क्रिप्टो करंसी के क्षेत्र में किसी बड़े बदलाव की आहट सुनाई दे रही है। क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज 'कॉइनस्विच कुबेर' ने अपने ऐप पर से क्रिप्टो की खरीदी के लिए भुगतान के सारे विकल्प बंद कर दिए हैं। इसमें बैंक ट्रांसफर भी शामिल है।

कॉइनस्विच कुबेर के इस कदम से दो दिन पहले 'कॉइनबेस' ने यूनीफाइड पैमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) को बंद कर दिया था। यह उसके प्लेटफॉर्म पर क्रिप्टो खरीदी का एकमात्र विकल्प था। कॉइनबेस के बाद कॉइनस्विच ने भी अपने ऐप पर यूपीआई और बैंक ट्रांसफर के जरिए जमा होने वाले भारतीय रुपयों से क्रिप्टो करंसी की खरीदी के सारे विकल्प बंद कर दिए हैं। इस तरह अब इस ऐप के वॉलेट में राशि जमाकर क्रिप्टोकरंसी का कोई विकल्प नहीं बचा है। 

 इसका बड़ा असर कॉइनस्विच ऐप से होने वाली क्रिप्टो ट्रेडिंग पर पड़ेगा। वर्ष 2021 में इसका 1.40 करोड़ यूजर्स ने इस्तेमाल किया था। कॉइनस्विच ऐप पर क्रिप्टो खरीदी के सभी विकल्प क्यों बंद किए गए हैं, इस बारे में अभी कंपनी ने अधिकृत रूप से कुछ  नहीं कहा है।