Strike: दिल्ली की सड़कों पर आज नहीं दौड़ेंगी टैक्सी, ऑटो और मिनी बस का यूनियन का चक्का जाम

Strike: दिल्ली की सड़कों पर आज नहीं दौड़ेंगी टैक्सी, ऑटो और मिनी बस का यूनियन का चक्का जाम

नई दिल्ली। देश में इन दिनों महंगाई में जोरदार इजाफा हुआ है।  डीजल-पेट्रोल से लेकर सीएनजी के दाम आसमान पर पहुंच गए है।  वहीं, महंगाई से त्रस्त होकर दिल्ली में ऑटो, टैक्सी और मिनी बस चालकों के विभिन्न संगठनों ने आज यानी सोमवार को हड़ताल करने का फैसला किया है। चालकों‍ की हड़ताल से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। गौरतलब है कि, दिल्ली में ऑटो, टैक्सी और मिनी बस चालकों की हड़ताल फिलहाल एकदिवसीय रखी गई है।  हालांकि, सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन दिल्ली का कहना है कि वे सोमवार से 'अनिश्चितकालीन' हड़ताल पर जा रहे हैं। लेकिन, अन्य संगठनों की ओर से अभी कुछ भी नहीं कहा गया है। लेकिन अगर हड़ताल लंबा खिंचता है दिल्ली में आवगमन ठप्प हो जाएगा।

दरअसल सभी चालक संगठन बढ़ती महंगाई के चलते नाराज हैं।  चालकों का कहना है कि, उन्हें घर चलाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हड़ताली चालक संगठन किराया दरों में बढ़ोतरी और सीएनजी की कीमतों में कमी किए जाने की मांग कर रही हैं।