बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन कि तरफ मनाया गया शिक्षक दिवस

बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन कि तरफ मनाया गया शिक्षक दिवस

लखनऊ सिटी। बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन कि तरफ से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रविवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने मड़ियाओं स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पलटन छावनी में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूप में पार्षद रूपाली अग्रवाल उपस्थित रहीं।

अध्यक्षा ने किया शिक्षकों को सम्मानित

इस दौरान बैदेही अध्यक्ष डॉ रूबी राज सिन्हा ने मुख्य अतिथि रुपाली और पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य और अन्य 6 शिक्षकों का सम्मान किया। वहीं डॉ रूबी राज सिन्हा, रूपाली अग्रवाल, रामजी मिश्रा दृष्टिहीन बच्चों को पढ़ाने वाले इरफान ने अन्य शिक्षक गण का  सम्मान किया। इस अवसर पर बच्चों ने सरस्वती वंदना गाकर सबसे पहले मां सरस्वती और डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर माल्यार्पण पुष्पांजलि करके दीपदान किया। इसके बाद राष्ट्रीय गान से पूरा स्कूल का प्रांगण गूंज उठा भारत माता की जय और अपने राष्ट्रीय ध्वज को प्रणाम करते हुए डा रूबी राज सिन्हा ने सभी शिक्षिका और गुरुजनों को अंग वस्त्र तुलसी का पौधा विश्वकर्मा भगवान की तस्वीर तोहफे और हल्दी कुमकुम का तिलक लगाकर आरती उतार के और हाथ जोड़कर प्रणाम वंदन करके सभी गुरुजनों का सम्मान किया। कहीं ना कहीं इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य अपनी युवा पीढ़ी को जागरूकता देना रहा और यह बताना रहा कि गुरु का दर्जा सबसे ऊपर होता है।