रूबरू एक्सप्रेस सामाजिक सेवार्थ संस्था द्वारा झुग्गी बस्ती की बालिकाओं के साथ मनाया गया तीज का त्यौहार

हरियाली तीज उत्सव, बहुत ही सुंदर होता है ये त्योहार। चारों तरफ हरियाली और हरियाली में सजा औरतों का श्रृंगार। सब जगह जैसे ईश्वर ने बिखेर दिया हो प्यार।

रूबरू एक्सप्रेस सामाजिक सेवार्थ संस्था द्वारा झुग्गी बस्ती की बालिकाओं के साथ मनाया गया तीज का त्यौहार

लखनऊ सिटी। जानकीपुरम सेक्टर एफ में स्थित रूबरू एक्सप्रेस सामाजिक सेवार्थ संस्था जो कि अक्सर समाज के उत्थान के कार्यों में आगे रही है।इससे तो आप सभी परिचित ही होंगे।संस्था अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय ,उपाध्यक्ष सविता और सचिव अलका के द्वारा झुग्गी बस्ती की बालिकाओं के साथ तीज उत्सव बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया। सभी बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया इस कार्यक्रम का।


सभी बालिकाओं ने सर्वप्रथम पूजन कर  विद्यावान व सौभाग्यशाली होने की कामना की। इसके अलावा सभी ने सावन गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किये ।

जो कि वाकई मन मोह लेने वाली प्रस्तुति दी। संस्था की महिला सदस्यों द्वारा भी मनमोहक प्रस्तुति दी गई। ऐसा लगा मानो भारतीय संस्कृति जीवित हो उठी हो।
इस अवसर पर पूजा राजवंशी को "तीज राजकुमारी" घोषित कर सम्मानित किया गया।

और तीज की पूर्व संध्या पर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन कर बालिकाओं की रचनात्मकता को प्रोत्साहित किया गया।

जो कि बेहद सराहनीय प्रयास है।

संस्था पदाधिकारियों ने सभी बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी का मुँह मीठा कराया।