वाराणसी-लखनऊ के बीच चलेगी 17 नवंबर से शटल ट्रेन  

वाराणसी-लखनऊ के बीच चलेगी 17 नवंबर से शटल ट्रेन   

जौनपुर। कारोना काल में बंद की गयी तमाम रेलगाड़ियों का परिचालन शुरु किये जाने के क्रम में वाराणसी से लखनऊ के बीच चलने वाली सुपर फास्ट शटल ट्रेन 17 नवंबर से चलने लगेगी। जौनपुर सिटी स्टेशन के अधीक्षक अनिल कुमार उपाध्याय ने रविवार को पत्रकारों बताया कि गाड़ी संख्या 20401 अप और 20402 डाउन (वाराणसी लखनऊ सुपर फास्ट शटल) ट्रेन का परिचालन शुरु हो जायेगा। उपाध्याय ने बताया कि शटल ट्रेन के परिचालन के बाबत गत शुक्रवार को ही रेलवे बोर्ड के साथ बैठक में इसके परिचालन की तारीख तय की गयी है। उन्होंने बताया कि एक दो दिन में इसके टिकट बुकिंग सहित अन्य जरूरी जानकारियां इंटरनेट के जरिए हासिल की जा सकेंगी।

उपाध्याय ने माना कि अद्ययतन किराया सूची के तहत शटल ट्रेन का किराया वरुणा एक्सप्रेस की अपेक्षा कुछ अधिक हो सकता है। शटल ट्रेन में कुल 17 बोगी होगी जिसमें 14 अनारक्षित और तीन अनारक्षित कुर्सीयान बोगियां शामिल है। ये गाड़ी वाराणसी और लखनऊ के बीच जौनपुर सिटी , सुल्तानपुर और निहालगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। उन्होंने कहा कि 17 नवम्बर से यह गाड़ी वाराणसी से सुबह 06 बजे चल कर 6:58 बजे जौनपुर सिटी, 7:56 बजे सुल्तानपुर , 8:38 बजे निहालगढ़ और 10:10 मिनट पर लखनऊ स्टेशन पर पहुंचेगी। उपाध्याय ने बताया कि वापसी में यह गाड़ी लखनऊ से शाम 06 बजे चल कर 7:16 बजे निहालगढ़, 7:56 बजे सुल्तानपुर, 8:55 बजे जौनपुर और रात 10:10 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी।