हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन

हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन

वाराणसी। देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय वाराणसी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रजनीश कुँवर जी ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. ऋचा सिंह ने किया तथा राष्ट्रगान की व्यवस्था प्रो॰ अनीता सिंह द्वारा किया गया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. पंकज कुमार सिंह जी द्वारा शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के संदेश का वाचन महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं के बीच किया गया जिसमें उच्च शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले सर्वांगीण विकास से सम्बंधित कार्यो का वाचन किया गया।  एन.सी.सी. के केडटों द्वारा प्राचार्य प्रो॰ रजनीश कुँवर जी को गार्ड ऑफ आनर दिया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो॰ रजनीश कुँवर जी ने अपने संबोधन में महाविद्यालय के विकास हेतु होने वाले  कार्यों एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में अपनी बात रखी। अंत में संचालनकर्ता द्वारा प्राचार्य जी के अनुमति से राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम समाप्ति की आधिकारिक घोषणा की गयी।