Government Jobs 2021: 22000 से अधिक पदों पर सरकारी भर्तियां, पढ़ें कैसे करें आवेदन  

Government Jobs 2021: 22000 से अधिक पदों पर सरकारी भर्तियां, पढ़ें कैसे करें आवेदन   

कॅरियर डेस्क। यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में पहली बार आयोजित की गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। आयोग समूह ‘ग’ की भर्तियां इस परीक्षा के जरिए ही करेगा। पीईटी परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही समूह ‘ग’ के तहत निकाली गई भर्तियों पर आवेदन कर सकते हैं। अब आयोग जल्द ही 22794 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा।

एक न्यूज़ वेबसाइट खबर के अनुसार आयोग लेखपाल के 7882, स्वास्थ्य कार्यकर्ता के   9212, कृषि प्राविधिक गन्ना पर्यवेक्षक के 2500 और प्रयोगशाला प्राविधिक, एक्स-रे 1200 रिक्त पदों पर भर्तियां होगी। पीईटी प्रणाण पत्र की वैधता एक वर्ष के लिए मान्य होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयोग जल्द ही इन रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। बता दें कि प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2021 का रिजल्ट 28 अक्टूबर 2021 को घोषित कर दिया गया है। परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त 2021 को किया गया था। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

 ऐसे समझे

सबसे पहले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी)/2021 परिणाम/स्कोर कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
-अब पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
-स्कोर कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब उसे डाउनलोड करें।