समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामना दी  

समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामना दी   

वाराणसी सिटी। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और शिवपुर विधानसभा के प्रभारी संजय मिश्रा ने सभी देशवासियों को  75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामना दी है। इस दौरान उन्होने कहा कि एक फौजी के रुतबे से बड़ा कोई और रुतबा नहीं होता, वर्दी की शान से बड़ी कोई और शान नहीं होती, और अपने देश बड़ा कोई धर्म नहीं होता। आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मैं भारतीय सेना, नेवी और एयरफोर्स को सैल्यूट करता हूं। देश कि रक्षा करने वाले इन बहादुरों को भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।”

सपा नेता संजय मिश्रा ने कहा “आज का दिन जब हम स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मना रहे हैं और हमारे देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों को सलाम करते हैं।” उन्होंने कहा कि 1857 से आरंभ हुई देश की स्वाधीनता की उस सामूहिक लड़ाई में इस देश ने विदेशी हुकूमत को अपनी ताकत का अहसास कराया था। 1916 में स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा का उद्घोष करने वाले लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक का यह उद्घोष देश की स्वाधीनता का एक मंत्र बन गया था। नेता जी सुभाषचंद्र बोस, वीर सावरकर, सरदार पटेल, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे स्वाधीनता संग्राम के वीर सेनानियों ने इस लड़ाई को नई ऊंचाइयां प्रदान की।

75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी दोस्तों को बधाई एवं शुभकामना...